इस साल के अंत में अमेरिकी सेना का कार्यकाल पूरा होने के बाद भी इराक ने फिर से उसकी तैनाती की स्वीकृति दी है। लेकिन अमेरिकी सेना सिर्फ इराकी सुरक्षा टुकड़ियों को प्रशिक्षण देने का काम करेगी। इराकी उप प्रधानमंत्री रोज नौरी शाविस ने 3 अगस्त को इसकी घोषणा की।
इराक के प्रमुख दलों के नेताओं ने 2 अगस्त को अमेरिकी सेना से जुड़े सवालों पर वार्ता की। इसके बाद रोज नौरी शाविस ने सरकार की ओर से बयान जारी कर कहा कि इराक के विभिन्न दलों के नेताओं ने सरकार को अमेरिकी सेना का कार्यकाल और बढ़ाए जाने के बारे में वार्ता करने की अनुमति दी। लेकिन अमेरिकी सेना सिर्फ इराकी सुरक्षा टुकड़ियों को प्रशिक्षण देने का काम कर सकेगी।
इराक की यात्रा कर रहे अमेरिकी सेनाध्यक्ष माइकल मुल्लन ने कहा कि अगर अमेरिकी सेना अपना कार्यकाल बढ़ाती है, तो इराक को उसे सैन्य उन्मुक्ति का अधिकार देना होगा। लेकिन शाविस ने अपने बयान में इसका उल्लेख नहीं किया और अमेरिकी सैनिकों की संख्या भी नहीं बताई।
(ललिता)