संयु्क्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 2 अगस्त को सीरिया की स्थिति पर बंद द्वार बैठक आयोजित की। विभिन्न पक्षों के बीच मतभेद के चलते सहमति कायम नहीं हो सकी। सुरक्षा परिषद ने 3 अगस्त को भी इस मुद्दे पर विमर्श जारी रखने का फैसला किया।
संयुक्त राष्ट्र स्थित रूस के स्थाई प्रतिनिधि विटाली चूर्किन ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि सुरक्षा परिषद को हिंसा का खात्मा करने के लिए सकारात्मक संकेत देना चाहिए। खेद की बात है कि दो दिन तक जारी चर्चा के बाद विभिन्न पक्ष अंतिम समझौते पर सहमत नहीं हो सके।
सुरक्षा परिषद के वर्तमान अध्यक्ष, संयुक्त राष्ट्र स्थित भारत के स्थाई प्रतिनिधि हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि यह चर्चा सकारात्मक और स्पष्ट रही।
सीरिया के मीडिया की 1 अगस्त की रिपोर्ट के मुताबिक सीरियाई सेना व सुरक्षा बलों ने 31 जुलाई को अशांत शहर हामा व डेइरज़्जार में सैन्य कार्रवाई के दौरान गोलीबारी की, जिसमें कम से कम 140 लोगों की मौत हो गई। मार्च में सीरिया में हुए विरोध प्रदर्शनों के बाद 31 जुलाई को हताहतों की संख्या सबसे अधिक रही।
जर्मनी के अनुरोध पर सुरक्षा परिषद ने 1 अगस्त से सीरिया की स्थिति पर आपातकालीन गुप्त बैठक बुलाई।
(नीलम)