2 अगस्त तक चीन में कुल 92 सरकारी विभागों ने सरकारी पैसे के खर्च का खुलासा किया। समाचार पत्र जन दैनिक ने 3 अगस्त को टिप्पणी जारी कर कहा कि ठीक समय पर कानून बनाते हुए सरकारी पैसे के खर्च का खुलासा सुव्यवस्थित ढंग से होना चाहिए। ताकि जनता कानून के मुताबिक उसकी निगरानी कर सके।
टिप्पणी में कहा गया है कि सरकारी पैसे के खर्च का खुलासा एक ईमानदार और कम खर्च सरकार की स्थापना और भ्रष्टाचार रोकने के लिए एक सक्रिय प्रयास है। यह चीन सरकार का एक बड़ा कदम है। लेकिन लोगों की नज़र में खर्च का खुलासा करने में कई समस्याएं हैं।
टिप्पणी में पेइचिंग विश्वविद्यालय के लॉ स्कूल के प्रोफेसर जांग मिंगहोंग के हवाले से कहा कि सरकारी पैसे के खर्च का पूरा खुलासा करने और उसकी भूमिका अदा करने के लिए अभी लंबा रास्ता बाकी है। सबसे पहले उसे ज्यादा व्यवस्थित बनाना चाहिए, फिर एक निगरानी व उत्तरदायित्व प्रणाली की स्थापना करने के अलावा सरकारी सूचना की खुलासा प्रणाली को बेहतरीन करने की जरूरत है।
(दिनेश)