अमेरिका की सीनेट व प्रतिनिधि सदन ने वर्ष 2011 बजट नियंत्रण विधेयक को स्वीकृति दे दी है। चीनी जन बैंक के गवर्नर चओ श्याओछ्वान ने 3 अगस्त को इस बारे में कहा कि ऋण सीमा बढ़ाने में अमेरिका की प्रगति पर चीन लगातार नज़र रखता रहेगा। चीन के विदेशी मुद्रा भंडार का लगातार विविध निवेश करने के साथ-साथ जोखिम प्रबंधन बढ़ाया जाएगा। वहीं अंतरराष्ट्रीय वित्तीय बाजार की अस्थिरता से चीन पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव को कम करने की हरसंभव कोशिश की जाएगी।
ओ श्याओछ्वान ने कहा कि हमने ऋण सीमा बढ़ाने और घाटा कम करने की दीर्घकालिक योजना बनाने में अमेरिका की प्रगति देखी है और उसका स्वागत किया। घरेलू बाजार की दृष्टि से हम अर्थव्यवस्था का स्थिर व तेज विकास बढ़ाने और चीन की आर्थिक व वित्तीय सुरक्षा मजबूत करने के लिए कदम उठाएंगे। हम विदेशी मुद्रा भंडार प्रबंधन में विविध निवेश के सिद्धांत पर कायम रहेंगे, जोखिम प्रबंधन बढ़ाएंगे और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय बाजार की अस्थिरता से चीन पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव को कम करेंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका का राष्ट्रीय बांड वैश्विक बाजार में निवेश और व्यापार का सबसे महत्वपूर्ण तरीका है। अमेरिका के राष्ट्रीय बांड बाजार की अस्थिरता व अनिश्चितता से अंतरराष्ट्रीय वित्रीय और मौद्रिक व्यवस्था की स्थिरता और वैश्विक आर्थिक बहाली पर प्रभाव पड़ेगा। हम आशा करते हैं कि अमेरिकी सरकार व कांग्रेस अपने और अंतरराष्ट्रीय हितों को ध्यान में रखते हुए जिम्मेदार नीतिगत कदम उठाकर ऋण मसले का उचित समाधान करेंगे।
(मीनू)