संयुक्त राष्ट्र(यूएन) में भारत के स्थायी प्रतिनिधि व सुरक्षा परिषद के अगस्त माह के अध्यक्ष हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को कहा कि भारत ने उनके अध्यक्षीय कार्यकाल के दौरान यूएन शांति मुद्दे पर फोकस करने का निर्णय किया है। इसके तहत 26 अगस्त को इस मामले पर बहस भी आयोजित होगी।
उन्होंने यह बात सुरक्षा परिषद के अगस्त माह के कार्यक्रम की शुरुआत के मौके पर पत्रकारों से कही, जिसे मंगलवार को परिषद की स्वीकृति मिल गई। पंद्रह सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र बॉडी में इस महीने वैश्विक शांति व सुरक्षा बनाए रखने की जिम्मेदारी भारत के पास होगी।
पुरी ने कहा, शांति कायम रखना अपने आप में एक जटिल प्रक्रिया है, हम किसी देश के साथ शत्रुता कायम करने के बाद शांति बहाल करने के पारंपरिक तरीके से आगे बढ़ चुके हैं।
संयुक्त राष्ट्र के ऑपरेशनों में दुनिया भर में बड़ी संख्या में शांति सैनिक भेजने व शांति बहाली के काम में भारत को गहरा अनुभव है, शांति प्रक्रिया शुरू होने के बाद भारत कई मिशनों में एक लाख से अधिक शांति रक्षक भेज चुका है।
(अनिल)