अमेरिका में अधिकांश लोगों ने व्हाइट हाउस व कांग्रेस के बीच हस्ताक्षित ऋण सीमा बढ़ाने व वित्तीय घाटा कम करने के समझौते का विरोध किया है। सीएनएन द्वारा 2 अगस्त को जारी जनमत सर्वेक्षण के परिणाम से यह पता चला है।
जनमत सर्वेक्षण के मुताबिक, 52 प्रतिशत अमेरिकियों ने इस समझौते के खिलाफ हैं ,जबकि केवल 44 प्रतिशत लोग इसके समर्थन में हैं। इसमें विपक्ष की आवाज़ मुख्य रूप से रिपब्लिकन व मध्यमार्गी मतदाताओं के ज़रिए आती है।
साथ ही यह भी जाहिर होता है कि वर्तमान में सिर्फ 14 प्रतिशत अमेरिकी जनता कांग्रेस के काम से संतुष्ट है ,जो सीएनएन के सर्वेक्षण शुरू होने के 5 वर्षों में सबसे कम है। इसके साथ-साथ अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की लोकप्रियता वर्तमान में 45 प्रतिशत है,जो 3 महीने के पहले की तुलना में 6 फीसदी कम हुई है।
अंजली