"वर्ष 2011 चीनी शहरों की रैंकिंग---विश्व के नेटीजनों द्वारा चुने गए चीन के प्रसिद्ध सांस्कृतिक शहर"कार्यक्रम के नतीज़े हाल में घोषित किए गए। पहले 10 स्थानों में पेइचिंग, छंगडू, शीआन, नानचिंग, ल्हासा, ताली, क्यांगचो, क्वीलिन, फींगयाओ व छिंगडाओ हैं।
यह कार्यक्रम इस साल अप्रैल में शुरू हुआ। दो महीनों में पूरी दुनिया में कुल 57 लाख से अधिक नेटीजनों ने मतदान दिया। कार्यक्रम की आयोजन संस्था सीआरआइ ऑनलाइन है, जबकि चीनी राजकीय पर्यटन ब्यूरो, चीनी सांस्कृतिक मंत्रालय और चीनी राज्य परिषद का सूचना कार्यालय नेतृत्वकारी संस्थाएं हैं। सीआरआइ ऑनलाइन की 26 विभिन्न भाषाओं की वेबसाइट पर उम्मीदवार शहरों का प्रचार और प्रसार किया गया। कई विदेशी मीडिया संस्थाओं ने इस कार्यक्रम की रिपोर्ट की।
सीआरआइ ऑनलाइन इस साल सितम्बर में पेइचिंग में पुरस्कार समारोह आयोजित करेगा। उसमें नेतृत्वकारी संस्थाओं के प्रमुख, दस शहरों के प्रतिनिधि, पर्यटन जगत के विशेषज्ञ, कई देशों के चीन स्थित राजदूत और अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित होंगे।
गौरतलब है चीनी शहरों की रैंकिंग कार्यक्रम का आयोजन वर्ष 2010 में शुरू था। पिछले साल की थीम है नेटीजनों द्वारा चुने गए चीन के प्रसिद्ध पर्यटन शहर।
(दिनेश)