चीन में इंटरनेट पर प्रमुख सांस्कृतिक शहरों के चयन का परिणाण सामने आया है।पेइचिंग,छंगतु,शीआन,नानचिंग,ल्हासा,
ताली,क्वांगचो, क्वीलिंग,फिंगयाओ और छिंगताओ प्रमुख चीनी सांस्कृतिक शहरों की तालिका में पहले 10 पायदनों पर चुने गए है। इस चयन के लिए मतदान-अभियान 2 महीनों तक चला,जिसमें दुनिया भर के 50 लाख से भी अधिक नेटिज़नों ने भाग लिया।
यह आयोजन मुख्य तौर पर चाइन रेडियो इंटरनेशनल के अधीन सीआरआई आँन-लाइन द्वारा किया गया है और चीन के संस्कृति मंत्रालय व राजकीय पर्यटन-ब्यूरो ने इस में निर्देशन का काम किया है।सीआराई आँन-लाइन के 26 भाषी वेबसाइटों पर इस आयोजन का प्रचार-प्रसार किया गया और दसेक विदेशी मीडिया संस्थाओं ने संबंधित रिपोर्टें दीं।
यह आयोजन गत अप्रैल से शुरू हुआ।शहरों द्वारा खुद अर्जी पेश करने,विशेषज्ञों द्वारा नामजंद करने,मोबाइल संदेश भेजने और इंटरनेट पर मत डालने जैसे चरणों से गुजरने के बाद इस आयोजन को आखिरकार 57 लाख से ज्यादा मत प्राप्त हुए।मतों का 66 प्रतिशत भाग विदेशी नेटिजनों से आया है।
पमुख संयोजक सीआरआई आँन-लाइन आगामी सितम्बर में पेइचिंग में पुरस्कार-वितरण समारोह का आयोजन करेगा,जिसमें संबंधित हस्तियां उपस्थित होंगे।
पिछले साल भी इस तरह का शहर-चयन आयोजन किया गया था।