फ्रांसीसी विदेश मंत्री अलाईन जुपे ने पहली अगस्त को पेरिस में लीबियाई विपक्ष की राष्ट्रीय संक्रमणकालीन परिषद को लीबिया की विदेशों में फ्रीज की गई 25 करोड़ 90 लाख डोलर की संपत्ति सौपने का आश्वासन दिया।
अलाईन जुपे ने उसी दिन फ्रांस में लीबियाई राष्ट्रीय संक्रमणकाली परिषद के स्थायी प्रतिनिधि नासेर के साथ मुलाकात के समय कहा कि लीबिया की विदेशों में जमा हुई संपत्ति पर जाम लगाने की प्रक्तिया शुरू हो चुकी है और वर्तमान में 25 करोड़ 90 लाख डॉलर की संपत्ति का उपयोग किया जा सकता है। लीबियाई राष्ट्रीय संक्रमणकाली परिषद को यूरोपीय संघ की संबंधित नीति का पालन करने के आधार पर इस धनराशि से मानवीय राहत सामग्री ख़रीदनी चाहिए।
फ्रांस सरकार ने सबसे पहले लीबियाई राष्ट्रीय संक्रमणकालीन परिषद को लीबिया के एकमात्र कानूनी प्रतिनिधि के रूप में स्वीकार किया था और उनके बीच घनिष्ट आवाजाही जारी रखी है।(देव)