इराक की राजधानी बगदाद में 1 अगस्त को सरकारी अधिकारियों के खिलाफ सशस्त्र व्यक्तियों द्वारा की गयी गोलीबारी में शिक्षा मंत्रालय के प्रमुख दाउद सलमान रहीम व उनका बेटा मारे गए।
बताया जाता है कि, सलमान व उनके बेटे के खिलाफ उस समय हमला किया गया, जब वे अपनी कार से बाहर जा रहे थे, हमले में दोनों की मौत हो गई।
गौरतलब है कि इससे पहले शनिवार की रात को भी उत्तरी इराक में नेनिवा के प्रांतीय परिषद प्रमुख जाबुर अल-अबेद-रबू की कार को भी बम विस्फोट कर निशाना बनाया गया, लेकिन रबू इस हमले में बाल-बाल बच गए, जबकि उनके तीन अंगरक्षक घायल हुए। हमले के दौरान, रबू प्रांतीय राजधानी मौसूल में अपने ऑफिस जा रहे थे।
हाल के कुछ महीनों में इराक में हिंसा की घटनाओं में काफी तेज़ी आई है, इनमें खासकर सुरक्षा बलों व सरकारी अधिकारियों को निशाना बनाया गया है। इराकी सरकार द्वारा पहली अगस्त को जारी आंकड़ों के अनुसार जुलाई में हमलों में मरने वालों की संख्या इस वर्ष दूसरी सबसे ज़्यादा है।
देश भर में कुल 259 लोग विभिन्न तरह के हिंसक हमलों में मारे गए, इनमें सौ से ज़्यादा इराकी पुलिसकर्मी व सैनिक भी शामिल हैं।
इराक व अमेरिका के बीच वर्ष 2008 में हुए समझौते के तहत, वर्ष 2011 के अंत तक सभी अमेरिकी सैनिकों को इराक से हटा लिया जाएगा। कुछ स्थानीय प्रेक्षकों ने आशंका जताई है कि अमेरिकी सेना की वापसी के बाद इराक की सुरक्षा स्थिति और गंभीर हो सकती है।
नैना