अमेरिकी डेमोक्रेटिक व रिपब्लिकन पार्टी ने ऋण सीमा बढ़ाए जाने के बारे में सहमति जताई है, जिससे अमेरिका पहली बार डिफ़ॉल्ट होने से बच जाएगा। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 31 जुलाई की रात इसकी घोषणा की।
उन्होंने कहा कि कर्ज़ न अदा करने के मामले से बचने के लिये दोनों पार्टियों के बीच ऋण सीमा बढ़ाने पर सहमति कायम हुई है। क्योंकि डिफ़ॉल्ट मामला अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिये नुकसानदायक हो सकता है। साथ ही उन्होंने दोनों पार्टियों से अगले कुछ दिनों में ऋण सीमा बढ़ाने की इस योजना को स्वीकार करने का आग्रह भी किया। इस योजना के मुताबिक बाद में अमेरिका वित्तीय घाटा कम करने के लिये और ज्यादा कोशिश करेगा।
अमेरिकी वित्तीय विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अगर 2 अगस्त को इसकी अधिकतम सीमा न हटाई गई,तो अमेरिका ऋण डिफ़ॉल्ट के खतरे का सामना करेगा। हाल में अमेरिकी कांग्रेस की दोनों पार्टियों ने ऋण सीमा बढ़ाने के संबंध में कई बार चर्चा की।
अंजली