विश्वविख्यात स्टैंडर्ड एंड पूअर्स समेत कई क्रेडिट आकलन संस्थाओं ने हाल ही में संकेत दिए हैं कि अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग नीचे लाई जाएगी,बशर्तेकि वह अपने 40 खरब डालर के घाटे को कम करने की योजना लागू करे।
चीनी राजकीय सूचना केंद्र के अर्थशास्त्री चु पाओ ल्यान ने 1 अगस्त को बताया कि अमरीका कर्ज-अदायगी में सफल रहा है,जिससे दीर्घकालिक निवेशकों की चिंता को कुछ हद तक दूर किया जा सकता है,तो भी अमरीका की क्रेडिट रेटिंग को नीचे करने की बडी संभावना बनी हुई है ।