वर्ष 2011 की विश्व तैराकी चैंपियनशिप 31 जुलाई को चीन के शांग हाई में समाप्त हुई ।स्वर्ण पदक तालिका में पहले तीन स्थानों पर क्रमशः अमरीका ,चीन व रूस रहे।
यह चीन में आयोजित पहली विश्व तैराकी चैंपियनशिप है ।16 दिनों की स्पर्द्धाओं में 181 देशों व क्षेत्रों के खिलाडियों ने तैराकी ,गोताखोरी ,सिंक्रोनाइजड तैराकी ,वार्टर पोलो व खुले वार्टर समेत पांच बडी इवेंटों में भाग लिया ।अमरीकी टीम ने 17 स्वर्ण पदकों से स्वर्ण पदक तालिका पर पहला स्थान प्राप्त किया ,जबकि चीन व रूस क्रमशः 15 व 8 स्वर्ण पदकों से दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे ।इस चैंपियनशिप के दौरान दो नये विश्व रिकार्ड स्थापित किए गए ।चीनी खिलाडी सुन यांग ने पुरुष 1500 मीटर फ्री स्टाइल तैराकी में विश्व रिकार्ड तोडा और अमरीकी खिलाडी रिएन स्टेवन लोचटे ने पुरुष 200 मीटर मिश्रित तैराकी में नया विश्व रिकार्ड कायम किया ।
अगली विश्व तैराकी चैंपियनशिप वर्ष 2013 में स्पेन के बासेलोना में होगी ।