चीनी जन बैंक की शाखाओं के प्रधानों की इस सभा के अनुसार चीनी अर्थतंत्र का वर्तमान विकास नीति से प्रेरित होने की स्थिति से निकलकर स्वावलंबन से हो रहा है और समग्र आर्थिक नियंत्रण के अपेक्षित लक्ष्य तक पहुंचता रहा है। इस के साथ मुद्रास्फीति का दबाव बड़ा है और दामों को स्थिर बनाने का आधार भी टिकाऊ नहीं है।
चीनी केंद्रीय बैंक ने यह भी कहा कि इस साल के उतरार्द्ध में समग्र आर्थिक नियंत्रण का प्रथम लक्ष्य वस्तुओं के दामों के आम स्तर को स्थिर रखना और रियल इस्टेट पर नियंत्रण करने का संकल्प भी मजबूत करना है।(होवेइ)


Wednesday Aug 20th 2025 








• 



