चीनी रक्षा मंत्रालय ने चीनी जन मुक्ति सेना की स्थापना की 84वीं वर्षगांठ के अवसर पर 31 जुलाई को पेइचिंग में एक सत्कार समारोह आयोजित किया चीनी स्टेट कांसुलर और रक्षा मंत्री ल्यांग क्वांग लेई ने भाषण देते हुए कहा कि चीनी सेना को तकनिक और हथियारों के क्षेत्रों में स्वयं सृजन शक्ति बढ़ानी चाहिए और सुचारू रूप से सेना को सुधारने का काम करना चाहिए, दीर्घकालिक शांतिपूर्ण विश्व बनाने के लिए अपना योगदान करना चाहिए।
ल्यांग क्वांग लेई ने कहा कि चीन में अभूतपूर्व व्यापक सामाजिक सुधार हो रहा है, चीनी सेना का केंद्रीय कार्य सूचनाकरण की पृष्ठभूमि में क्षेत्रीय युद्ध जीतने और अन्य विविध सैन्य मिशन को पूरा करने की क्षमता और शक्ति को बढाना है।
ल्यांग क्वांग लेई का कहना है कि हम स्वतंत्र और शांतिपूर्ण विदेश नीति पर कायम रहेंगे, विश्व में विभिन्न देशों की सेनाओं के साथ मैत्रिपूर्ण आदान प्रदान व सहयोग को गहराई से चलाएंगे।(होवेइ)