Web  hindi.cri.cn
चीनी उद्योग व वाणिज्य विभाग करीब एक लाख अवैध मामलों से निबटाने में सफल
2011-08-01 17:22:43

दोस्तो , गत अक्तूबर से चीनी राज्य परिषद के आम विन्यास के अनुसार चीनी उद्योग व वाणिज्य विभागों ने बौद्धिक संपदा अधिकारों के उल्लंघन मामलों और जाली व घटिया मालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया और प्रारम्भिक परिणाम भी प्राप्त किये । लीजिये सुनिये विस्तार से ।

चीनी राजकीय उद्योग व वाणिज्य प्रशासनिक प्रबंधन महा ब्यूरो के उप प्रधान , विशेष अभियान नेतृत्वकारी दल के नेता फू श्वांग च्येन ने हाल ही में बौद्धिक संपदा अधिकार के उल्लंघन और जाली व घटिया मालों के खिलाफ विशेष अभियान में प्राप्त परिणामों को सूचित किया । उन्होंने इस की चर्चा करते हुए कहा इस नौ महीनों वाले विशेष अभियान के दौरान समचे देश के उद्योग व वाणिच्य विभागों ने जाली माल बनाने और बेचने के 4966 ठिकानों को नष्ट कर दिया और 1745 लाइसेंसों को रद्द कर दिया । बौद्धिक संपदा अधिकार के 90701 उल्लंघन मामलों का पता लगाया और करीब 51 करोड़ य्वान का जुरमाना किया तथा 757 मामलों को न्यायित संस्थाओं को सौंप दिया ।

उप प्रधान फू श्वांग च्येन ने कहा कि इस विशेष अभियान के जरिये समूचे देश के उद्योग व वाणिज्य विभागों की निगरानी व प्रबंधन क्षमता स्पष्टतः उन्नत हुई है । जानबूझकर ट्रेडमार्कों को पंजीकृत करने की कुत्सित हरकतों पर रोक लगायी गयी है । खासकर समुद्रपारीय क्षेत्र में ट्रेडमार्कों की रक्षा को मजबूत कर दिया , राजकीय उद्योग व वाणिज्य प्रशासनिक प्रबंधन महा ब्यूरो ने कोरिया गणराज्य में चन च्यांग सुगंधित सिरका के मार्क के पंजीकरण मामले और कास्टारिया में कनफ्युशेस कालेज के मार्क के पंजीकरण मामले से निबटाने में सफल किया ।

इस विशेष अभियान के दौरान आंनलाइन शाँफिंग के क्षेत्र में उद्योग व वाणिज्य विभागों ने गैर कानूनी तिजारती मालों से जुड़ी लगभग 40 हजार सूचनाओं को हटा दिया , 1199 गैर कानूनी वेबसाइटों को बंद कर दिया , 851 विविधतापूर्ण अवैध इंटरनेट मामलों का निपटारा किया तथा 47 मामलों की जांय के लिये सार्वजनिक सुरक्षा संस्था को हस्तांतरित कर दिया ।

उप प्रधान फू श्वांग च्येन ने परिचय देते हुए कहा कि इस विशेष अभियान के दौरान विभिन्न स्थानीय उद्योग व वाणिज्य विभागों ने विशेष अभियान को दीर्घकालिक प्रभावशाली तंत्र के साथ जोड़ने को महत्व दिया और प्रारम्भिक परिणाम प्राप्त किया ।

विभिन्न स्तरीय उद्योग व वाणिज्य विभागों के लिये यह जरुरी है कि संपूर्ण स्वस्थ ट्रेडमार्क निगरानी व प्रबंधन सेवा इलेक्ट्रोनिक प्रणाली कायम कर हाई टेक माध्यमों के जरिये अवैध मामलों का पता लगाया जाये और ट्रेडमार्कों के खिलाफ कुत्सिक हरकतों पर ठीक से प्रहार किया जाये । सुव्यवस्थित नेटवर्क प्रबंधन व न्यायिक कार्य तंत्र की स्थापना की जाये और बौद्धिक संपदा अधिकारों का उल्लंघन करने और जाली माल बनाने की कार्यवाहियों पर रोक लगायी जाये । उद्गमों को सुधारकर ट्रेडमार्क लाइसेंस व्यवस्था को संपूर्ण बनाया जाये और ब्रांडों के निर्माण का पूरा समर्थन किया जाये , बाजार का अपने ब्रांड के ट्रेडमार्क के पंजीकरण पर ध्यान दिलाया जाये . प्रशासनिक निर्देशक सेवा मजबूत कर ट्रेडमार्कों की निरगानी व प्रबंधन को बखूबी अंजाम दिया जाये ।

उप प्रधान फू श्वान च्येन ने आगे कहा कि आइंदे उद्योग व वाणिज्य प्रशासनिक प्रबंधन महा ब्यूरो सफल अनुभवों का सारांश निकालेगा और विशेष अभियान को सफल बनाने के लिये उक्त अनुभवों का प्रयोग कर देगा । उन्होंने कहा ट्रेडमार्क रणनीति को अमल में लाकर बौद्धिक संपदा अधिकार के उल्लंघन व जाली मालों के खिलाफ अभियान को ट्रेडमार्कों के प्रयोग व प्रबंधन के साथ जोड़ा जाएगा । कुछ प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय ट्रेडमार्कों को तैयार करने की पूरी कोशिश की जाये , जिस से आर्थिक ढांचे के सुनियोजन और आर्थिक विकास फारमूले के सुधार को गति देने में ट्रेडमार्क रणनीति की सकारात्मक भूमिका निभायी जाये ।

इस के अलावा राष्ट्रीय उद्योग व वाणिज्य प्रशासनिक प्रबंधन व्यवस्था के बौद्धिक संपदा अधिकार संरक्षण व न्यायिक कार्य के बारे में तीसरी टीवी व फोन बैठक में चीनी राजकीय उद्योग व वाणिज्य प्रशासनिक प्रबंधन महा व्यूरो के प्रधान चओ पो ह्वा ने जोर देते कहा कि बौद्धिक संपदा अधिकार का संरक्षण और जाली व घटिया मालों पर प्रहार एक दीर्घकालीन , जटिल और कठोर कार्य ही है , अतः ट्रेडमार्क कार्य के सुधार व विकास की नयी स्थिति तैयार करना अत्यावश्यक है । उन् का कहना है अनुभवों का अच्छी तरह सारांश निकालकर ट्रेडमार्क अधिकार संरक्षण को बाधित करने में मौजूद प्रमुख कठिनाइयों से निबटाने पर जोर लगाया जायेगा। ट्रेडमार्कों की आम निगरानी व प्रबंधन पर बल देकर ट्रेडमार्कों के नये संरक्षण तंत्र कायम कर ट्रेडमार्क रणनीति को लागू करने में तेजी लायी जायेगी और ट्रेडमार्क अधिकार संरक्षण के मूल आधार के निर्माण को मजबूत बनाकर ट्रेडमार्क प्रबंधन दल की क्षमता व स्तर को लगातार उन्नत किया जायेगा ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040