31 जुलाई को अमरीकी पत्रिका साइंस के नए अंग में छपे एक लेख के अनुसार विश्व जनसंख्या आगामी अक्टूबर के अंत तक 7 अरब तक पहुंचेगी।यह संख्या वर्ष 2050 तक 9 अरब 30 करोड़ हो जाएगी ।
इस लेख में हार्वड विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्री डेवी ब्रूम ने संयुक्त राष्ट्र के संबंधित आंकडों का विश्लेषण कर अनुमान लगाया कि 7 अरब वां व्यक्ति आने वाले अक्टूबर के अंत में पैदा होने की संभावना है ।
ब्रूम ने कहा कि विकासशील देशों में आबादी की अनुमानित औसत उम्र में वृद्धि हुई है।इसलिए नई जनसंख्या-वृद्धि मुख्यतः इन देशों में होगी।
संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों से जाहिर है कि वर्ष 2050 तक भारत की जनसंख्या विश्व में सर्वाधिक होगी ,जबकि अमरीका दस सबसे बड़े जनसंख्या वाले देशों में से एकमात्र विकसित देश होगा ।