"चीनी दिल"नामक व्यापक सामाजिक कल्याण कार्यक्रम पहली अगस्त को ल्हासा में शुरू हुआ।
राजधानी पेइचिंग और भीतरी इलाके के दूसरे प्रांतों व शहरों से आए चिकित्सकीय स्वयं सेवकों व तिब्बती नागरिकों ने एक साथ इसमें हिस्सा लिया। इस गतिविधि की संयोजक समिति ने तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग को 77 लाख 50 हज़ार युआन मूल्य की दवाएं प्रदान की।
संयोजक समिति के महासचिव जङ होंगपिन के मुताबिक इस कार्यक्रम के दौरान हृदय रोग से पीड़ित ग्यारह तिब्बती बच्चों का इलाज किया गया। इसके अलावा तिब्बत के पांच जिला स्तरीय अस्पतालों की सहायता कर और अधिक हृदय रोग पीड़ित बच्चों व मोतियाबिन्द से पीड़ित रोगियों का उपचार किया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार यह कार्यक्रम अब तक तिब्बत की सहायता करने वाले सबसे बड़ा चिकित्सकीय स्वयं सेवा अभियान है। इस दौरान देश के 15 प्रांतों व शहरों के तीन सौ से अधिक चिकित्सकीय विशेषज्ञ शिकाज़े, अली, लोका आदि स्थल जाकर विभिन्न प्रकार के चिकित्सीय राहत, पेशेवर प्रशिक्षण, दवा प्रदत्त गतिविधियों में भाग लेंगे।
(श्याओ थांग)