भारत के पश्चिम बंगाल प्रदेश में 31 जुलाई को शाम 7 बजे दो ट्रेनों के बीच टक्कर हो गई और कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे से 3 व्यक्तियों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
भारतीय मीडिया में जारी खबर के मुताबिक पहले गुआहाटी-बैंगलुरु एक्सप्रेस के डिब्बे पश्चिम बंगाल प्रदेश के मालदा में पटरी से उतर गए। इसी दौरान एक अन्य लाइन से आ रही स्थानीय पैसेंजर ट्रेन ने डिब्बों को टक्कर मार दी, जिससे बैंगलुरु एक्सप्रेस के तीन स्लीपर डिब्बे और तीन माल डिब्बे पटरी से उतर गए। यह हादसा पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से करीब 350 किमी उत्तर में हुआ।
स्थानीय रेलवे पुलिस के मुताबिक इस दुर्घटना में कम से कम तीन व्यक्तियों की मृत्यु हुई, जिन में एक वृद्ध महिला शामिल है। घायलों की संख्या पचास से अधिक हो गई।
(नीलम)