इराकी पुलिस ने 30 तारीख को कहा कि पूर्वी इराक के डियाला प्रांत में उसी दिन कई हिंसक हमले हुए जिन से 1 व्यक्ति की मौत हुई और अन्य दस घायल हुए।
सथानीय पुलिस के अनुसार उसी दिन अज्ञात बंदूकधारियों ने डियाला प्रांत की राजधानी बकूबा शहर के पश्चिमी क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी की गोली मार कर हत्या कर दी और सुन्नी मिलिशिया संस्था के एक सदस्य को घायल किया। बकुबा शहर से लगभग 110 कि.मी. दूर उत्तर में स्थित एक बाजार के पास सड़क पर एक बम विस्फोट हुआ, जिसमें 6 लोग घायल हुए। इस के अलावा इस शहर से लगभग 50 कि.मी. दूर पश्चिम में अज्ञात बंदूकधारियों ने आम लोगों की ओर गोलियां चलाईँ, जिस से 3 व्यक्ति घायल हुए।
उसी दिन अमरीका के इराक पुनर्निमाण निदेशक के दफ़्तर ने अमरीकी संसद को दी गई अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि इराक में सुरक्षा की स्थिति एक साल से पहले की तुलना में और भी बिगड़ गई है। इराक अब भी एक बहुत खतरनाक जगह है।गत जून में ही 14 अमरीकी सैनिकों की मौत इराक में हुई थी। इधर दो सालों में इराक में अमरीकी सैनिकों की मौत की यह सब से बड़ी संख्या है।
इस के साथ इराकी प्रधान मंत्री मलिकी ने कहा कि इराक सरकार एफ़-16 लड़ाकू विमान को खरीदने की तैयारी कर रही है और इराकी सेना के प्रतिनिधि मंडल को भेजकर अमरीका के साथ वार्ता करेगी। लेकिन मालिकी ने इस खरीद-योजना की कुल राशि, उस के स्रोत, भुगतान और समय के बारे में ब्यौरा नहीं दिया। (होवेइ)