अमरीकी मीडिया के अनुसार अमरीकी कांग्रेस की रिपब्लिक पार्टी के नेताओं व ह्वाइट हाउस ने 30 तारीख को ऋण सीमा को बढाने पर वार्ता में उल्लेखनीय प्रगति की है ।
अमरीकी मीडिया ने एक अधिकारी का हवाला देते हुए कहा कि नयी योजना में दो चरणों में ऋण सीमा को 24 खरब अमरीकी डालर तक बढाया जाएगाऔर भावी दस सालों में सरकारी घाटा घटाने का पैमाना इस से थोडी अधिक होगा ।पहले चरण में ऋण सीमा फौरन 10 खरब अमरीकी डालर ऊपर की जाएगी ,जबकि दूसरे चरण में इस साल के अंत में ऋण सीमा फिर ऊपर की जाएगी ।
अगर यह योजना अमरीकी कांग्रेस के दो सदनों में पास हुई ,तो अमरीका सरकार ऋण लौटाने में नहीं चूकेगी ।विश्लेषकों का व्यापक विचार है कि अमरीका की दो पार्टियां अंतिम वक्त समझौता संपन्न कर सकेंगी ताकि कमजोर अमरीकी अर्थव्यवस्था ऋण संकट से बच सके ।