सिंगापुर में आयोजित एशिया-प्रशांत क्षेत्र की थल सेना के नेताओं के 7वें सम्मेलन में भाग ले रहे चीनी उप चीफ ऑफ जनरल स्टाफ एडमिरल चांग छ्यीशएंग ने 29 जुलाई को सिंगापुर के रक्षा मंत्री डॉ. एनजी अंग हेन से मुलाकात की। एनजी अंग हेन ने वार्ता के दौरान कहा कि चीन का विकास एशिया-प्रशांत क्षेत्र व दुनिया की स्थिरता और शांति के लिए एक महत्वपूर्ण योगदान है।
एनजी अंग हेन ने सिंगापुर-चीन दोनों देशों की सेनाओं के संबंधों का सकारात्मक मूल्यांकन करते हुए कहा कि चीन में आर्थिक व सामाजिक विकास की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि चीन का विकास एशिया-प्रशांत क्षेत्र व दुनिया की स्थिरता और शांति के लिए एक महत्वपूर्ण योगदान है। इधर के सालों में चीन ने सक्रिय रूप से एशिया-प्रशांत बहुपक्षीय सुरक्षा वार्ता में भाग लिया और दुनिया को यह सक्रिय संकेत दिया कि चीन वैश्विक शांति व स्थिरता के लिए योगदान करने को तैयार है। यह विभिन्न देशों के चीन के उदय को समझने और चीन को स्वीकार करने के लिए मददगार है।
चांग छ्यीशएंग ने कहा कि इधर के सालों में चीन-सिंगापुर संबंधों का तेज विकास हुआ। दोनों देशों के संबंधों के महत्वपूर्ण हिस्से के रूप में दोनों सेनाओं के संबंध का भी बड़ा हुआ है, आवाजाही का दायरा ज़्यादा व्यापक हो गया, व्यवस्था और परिपक्व हो गई, सहयोग और व्यवहारिक हो गया और समन्वय ज्यादा घनिष्ठ हो गया है।
चांग छ्यीशएंग ने सिंगापुर व अमेरिका की थल सेनाओं के नेताओं के निमंत्रण पर एशिया-प्रशांत क्षेत्र की थल सेना के नेताओं के 7वें सम्मेलन में भाग लिया। 29 जुलाई की सुबह चांग छ्यीशएंग ने सम्मेलन में सहयोग करके एक साथ भविष्य का निर्माण करे नामक भाषण दिया है। अपने भाषण में उन्होंने चीन की एशिया-प्रशांत क्षेत्र की सुरक्षा नीति पर प्रकाश डाला और चीनी थल सेना का परिचय दिया है, जिस का सम्मेलन में उपस्थित थल सेना के नेताओं ने उच्च मूल्यांकन किया गया है।
(नीलम)