अमेरिकी प्रतिनिधि सदन ने रिपब्लिक पार्टी के नेता, प्रतिनिधि सदन के स्पीकर जॉन बोनेर द्वारा प्रस्तुत ऋण लेने की सीमा बढ़ाने व घाटा घटाने का प्रस्ताव पारित किया, लेकिन सीनेट ने 29 जुलाई को इसके पक्ष में 59 और विपक्ष में 41 वोट से इसे अस्वीकार किया। इस तरह दोनों पार्टियों के बीच प्रतिस्पर्द्धा फिर भी जारी है।
जॉन बोनेर के प्रस्ताव के मुताबिक कांग्रेस दो कदमों से ऋण लेने की सीमा बढ़ाएगी। इसका मतलब है कि अगले साल के शुरू में अमेरिका को फिर से इस सवाल पर विचार करना पड़ेगा। उसी समय यह सवाल ओबामा के राष्ट्रपति का पद बनाए रखने का अहम बाधा बनेगा। वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी की आशा है कि कर्ज लेने की सीमा बढ़ाने का प्रस्ताव राष्ट्रपति चुनाव के बाद भी प्रभावी होगा और साथ ही आय की बढ़ाई की जाएगी।
डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता हेरी रीड अब अपनी पार्टी के प्रस्ताव के संशोधन में जुटे हुए हैं। लेकिन यह प्रस्ताव सीनेट व प्रतिनिधि दोनों सदन में पारित हो पाएगा या नहीं, अब पता नहीं है।
(ललिता)