28 जुलाई को चीनी राष्ट्रीय फ़ुटबॉल टीम ने लाओस में 6-1 से मेजबानी टीम को हराया ।इस तरह चीनी राष्ट्रीय फ़ुटबॉल टीम एशिया क्षेत्र के विश्व कप क्वालिफाइंग प्रतियोगिता के टॉप बीस में अपनी जगह बनाने में सफल रही।
चीनी राष्ट्रीय फ़ुटबॉल टीम के मुख्य कोच काओ होन बो ने मैच के बाद सी आर आई के पत्रकार के साथ हुई बातचीत में अपनी टीम के प्रदर्शन पर संसोष व्यक्त किया । उन्हें विश्वास है कि भावी दौर के मैच में चीनी राष्ट्रीय फ़ुटबॉल टीम अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेगी।
इससे पहले चीनी टीम और लाओस टीम के बीच पहला मैच 23 जुलाई को चीन के ख्वन मिन में आयोजित हुआ था। चीनी टीम ने 7-2 से अपने प्रतिद्वंद्वी को पराजित किया ।