कोरियाई के प्रथम उप-विदेश मंत्री कीम क्वे ग्वान और अमेरिकी विशेष दूत स्टीफ़न बोस्वर्थ के बीच 6 पक्षीय वार्ता की पुनः शुरूआत पर हो रही पहले दिन की वार्ता समाप्त हो गई। अमरीका पक्ष के अनुसार,उस दिन की वार्ता 'गंभीर और व्यवहारिक' रही।
अमरीकी पक्ष ने वार्ता के पश्चात संवाददाताओं के साथ संक्षिप्त बातचीत में कहा, इस वार्ता का विषय उत्तर कोरिया द्वारा वर्ष 2005 में 6 पक्षीय वार्ता के संयुक्त वक्तव्य में अपनी प्रतिबद्धताओं और अपने अंतर्राष्टीय दायित्वों को पूरा करने के लिए और कोरियाई प्रायद्वीप को गैर न्यूक्लियर बनाने हेतु ठोस व अपरिवर्तनीय कदम उठाने के लिए की गई तैयारी पर आधारित है।
22 जुलाई को उत्तर कोरियाई उप-विदेश मंत्री ली योंग हो और दक्षिण कोरियाई प्रतिनिधिमंडल के सिर वी संग लक ने इंडोनेशिया में बाली द्वीप पर हुई बातचीत में 6 पक्षीय वार्ता को यथाशीघ्र पुनःशुरू करने की समान कोशिश पर सहमति प्राप्त की थी।
रश्मि