हाई स्पीड ट्रेन के विकास में गति, गुणवत्ता व लाभ के साथ साथ सुरक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए। चीनी प्रधानमंत्री वन च्यापाओ ने ट्रेन के घटनास्थल का दौरा करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि अगर इस दुर्घटना के पीछे भ्रष्टाचार जैसा कोई मामला है, तो कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।
23 जुलाई को वन चो शहर में दो हाई स्पीड ट्रेनों के बीच हुई टक्कर में 39 लोगों की मौत हो गई। इस घटना के कारण व निपटारे में समाज व लोगों ने कई सवाल उठाए हैं। इसे लेकर वन च्यापाओ ने कहा कि सरकार को लोगों की राय सुनकर जिम्मेदार जवाब देना चाहिए। चीनी राज्य परिषद ने सुरक्षा पर्यवेक्षण, निगरानी व प्रोक्योरिटो विभाग के विशेषज्ञों से गठित विशेष जांच दल स्थापित किया है। यह दल घटनास्थल पर सर्वेक्षण, नमूने व विश्लेषण के जरिए अपनी रिपोर्ट देगा।
इस घटना से हाई स्पीड ट्रेन की तकनीक के निर्यात पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में वन च्या पाओ ने कहा कि हाल के वर्षों में चीन में हाई स्पीड ट्रेन के विकास में बड़ी प्रगति हुई है, लेकिन इस घटना से लोगों को चेतावनी मिली है कि इस काम में सुरक्षा पर और ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। उन्हें विश्वास है कि संबंधित विभाग सबक सीखकर तकनीक सुधारेंगे।
गौरतलब है कि 28 जुलाई को वन च्यापाओ ने दुर्घटना में मारे गए लोगों की मौत पर दुख जताते हुए घायलों का हाल-चाल पूछा और हताहतों के परिजनों को संवेदना भी दी।
(ललिता)