अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मार्क टोनर ने 27 जुलाई को घोषणा की कि अमेरिका व जनवादी कोरिया के प्रतिनिधि 28 व 29 जुलाई को न्यूयॉर्क में छह पक्षीय वार्ता को फिर से शुरू करने पर प्रयोगात्मक वार्ता करेंगे।
टोनर ने कहा कि जनवादी कोरिया मामलों के लिए अमेरिकी विशेष दूत स्टीफन बोसवर्थ एक अंतर विभागीय समूह का नेतृत्व कर जनवादी कोरिया के पहले उप विदेश मंत्री किम की-क्वैन के नेतृत्व में जनवादी कोरियाई प्रतिनिधिमंडल से 28 व 29 जुलाई को न्यूयॉर्क में वार्ता करेंगे। यह एक प्रयोगात्मक वार्ता है। अमेरिका को आशा है कि जनवादी कोरिया वास्तव में छह पक्षीय वार्ता को फिर से शुरू करना चाहता है। उन्होंने जनवादी कोरिया से उसके 2005 में आयोजित छह पक्षीय वार्ता के दौरान जारी संयुक्त वक्तव्य में किए गए वादे का पालन करने और कोरियाई प्रायद्वीप को पूरी तरह परमाणु मुक्त करने के लिए व्यावहारिक कदम उठाने की अपील भी की।
जनवादी कोरिया के उप विदेश मंत्री ली योंग-हो, जनवादी कोरियाई परमाणु मुद्दे पर छह पक्षीय वार्ता के लिए दक्षिण कोरिया प्रतिनिधिमंडल के नेता, कोरियाई प्रायद्वीप की शांति के लिए संपर्क मंत्रालय के मंत्री वी सांग-लैक ने 22 जुलाई को इंडोनेशिया के बाली द्वीप में वार्ता की। दोनों पक्ष जल्द ही छह पक्षीय वार्ता को फिर से शुरू करने पर सहमत हुए।
(नीलम)