तिब्बत के चांगमू पोर्ट में चीन-नेपाल राजमार्ग में कुछ दिन पहले भारी बारिश से भूस्खलन हुआ। 28 जुलाई की सुबह 9 बजे चीनी सशस्त्र पुलिसकर्मियों की कोशिशों से यातायात बहाल हो सका है।
जुलाई के अंत में तिब्बत के चांगमू सीमांत क्षेत्र में भारी बारिश हुई, जिससे 27 जुलाई को चीन-नेपाल राजमार्ग में भूस्खलन हुआ। इसमें 200 से अधिक कारें व हजार लोग प्रभावित हुए, लेकिन किसी की मौत की ख़बर नहीं है। सशस्त्र पुलिसकर्मियों की 24 घंटों की कोशिशों से अब राजमार्ग में यातायात बहाल हो चुका है।
(ललिता)