नॉर्वे के प्रधानमंत्री येंस स्टॉल्टनबर्ग ने 27 जुलाई को कहा कि नॉर्वे में एक स्वतंत्र समिति का गठन किया जाएगा जो ओस्लो बम विस्फोट व उटोया द्वीप पर हुई गोलीबारी की जांच करेगी।
स्टॉल्टनबर्ग ने प्रधानमंत्री कार्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में कहा कि इन मामलों के सभी पहलुओं की जांच करना और इनसे सबक सीखना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि यह समिति स्वतंत्र होने के साथ उसका अपना सचिवालय भी होना चाहिए। प्रधानमंत्री को सीधे तौर पर इस समिति की जिम्मेदारी लेनी है।
स्टॉल्टनबर्ग ने यह भी कहा कि सरकार मृतकों की समृति में राष्ट्रीय गतिविधि आयोजित करेगी और पीड़ितों की हरसंभव मदद देगी।
गौरतलब है कि 22 जुलाई को नार्वे के शख्स ने ओस्लो शहर के केंद्र स्थित सरकारी कार्यालय के आसपास कार बम में विस्फोट कर ओस्लो से करीब 40 किमी दूरी पश्चिम में उटोया द्वीप पर सत्ताधारी पार्टी की यूथ विंग के शिविर पर भी गोलाबारी की। जिससे 76 लोगों की मौत हो गई और 80 से ज्यादा घायल हुए।
(नीलम)