दक्षिण अफगानिस्तान के कंधार शहर के मेयर गुलाम हैदर हामिद 27 जुलाई को हुए एक आत्मघाती विस्फोट हमले में मारे गये। वे इस महीने अफगानिस्तान में मारे गए तीसरे उच्चस्तरीय अधिकारी हैं। अफगानिस्तान के सरकारी अधिकारियों ने उक्त खबर की पुष्टि की।
कंधार प्रांत के सरकारी प्रवक्ता जाल्माइ अयुबी ने बयान में कहा कि हामिद उसी दिन शहरी सरकार के एक कार्यालय भवन में एक बैठक में हिस्सा ले रहे थे, तभी एक आत्मघाती हमलावर ने बैठक स्थल में जाकर दुपट्टे के रूप में रखे हुए बम से विस्फोट किया, जिससे मेयर समेत दो लोगों की मौत हो गयी और अन्य 2 घायल हुए। घटनास्थल पर हमलावर भी मारा गया।
उसी दिन अफगानिस्तान स्थित नव-निर्वाचित अमेरिकी राजदूत और नाटो के कमांडर ने इस घटना की कड़ी निंदा की। अब तक किसी भी संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है।
(मीनू)