अतंरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ़) की सरकारी वेबसाइट पर चू मिंग को महानिदेशक के विशेष सलाहकार के बजाय उप निदेशक के रूप में संबोधित किया गया है। गौरतलब है कि वर्तमान में आईएमएफ़ में उप महानिदेशक के चार पद हैं। उनसे पहले तीन उप-महानिदेशक नियुक्त किए जा चुके हैं। 26 जुलाई को आईएमएफ की वेबसाइट पर जारी रिपोर्ट में यह कहा गया है।
आईएमएफ़ के महानिदेशक क्रिस्टीन लैगार्ड ने इस साल 12 जुलाई को उप महानिदेशक के पद पर चू मिंग का नामांकन किया। लैगार्ड ने कहा कि चू मिंग को सरकारी व अंतरराष्ट्रीय नीति व वित्तीय बाज़ार में समृद्ध अनुभव के साथ-साथ बेहतर प्रबंधन व संचार क्षेत्र में कौशल हासिल है। साथ ही में वे कोष के तंत्र के बारे में भी अच्छी तरह जानते हैं। उप महानिदेशक के रूप में चू मिंग इस संगठन के एशिया व उभरते बाजारों को ज्यादा समझने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
चू मिंग का आईएमएफ़ का उप महानिदेशक बनना उभरती अर्थव्यवस्थाओं के अंतरराष्ट्रीय आर्थिक प्रबंधन में प्रभाव बढ़ने का परिणाम है।
(नीलम)