पाकिस्तान के समाचार पत्र `डोन न्यूज`ने 26 तारीख को रिपोर्ट दी कि चीन और पाकिस्तान की वैज्ञानिक अनुसंधान संस्थाओं ने हाल ही में साझे रूप से कराची शहर में पहला पाकिस्तानी जीन-मानचित्र बनाने में सफलता प्राप्त की।यह इस बात का प्रतीक है कि पाकिस्तान दुनिया में छठा,साथ ही मुस्लिम दुनिया में पहला ऐसा देश बन गया है,जो मानव जीन-मानचित्र बनाने में सक्षम है।
कराची विश्वविद्यालय के रसायन व जीवशास्त्र केंद्र के निदेशक चौधुरी के अनुसार इस केंद्र में काम कर रहे डाक्टर कमरान.अजिम इस जीन-मानचित्र का निर्माता है।पाकिस्तान के विख्यात रसायनशास्त्री अट्टा उर-रहमान के आधार पर यह जीन-मानचित्र बना है और उसे बनाने में जो 40 हजार अमरीकी डाँलर खर्च हुए हैं,वह कराची विश्वविद्यालय और चीनी विज्ञान अकादमी के द्वारा संयुक्त रूप से दिए गए हैं।
चौधुरी ने कहा कि इस जीन-मानचित्र से पाकिस्तान औपचारिक रूप से विश्व जीन-मानचित्र बनाने की पंक्ति में शामिल हो गया है।