Tuesday   Jul 15th   2025  
Web  hindi.cri.cn
चीनी कुंग फू विश्व तैराकी चैंपियनशिप में चमका
2011-07-27 11:04:30

विश्व तैराकी चैंपियनशिप चीन के सब से बडे शहर शांग हाई में चल रही है ।चीनी महिला खिलाडी हुआंग शुए चेन और ल्यू ओ ने सिंक्रोनाइजड स्विमिंग यानी वाटर बैले की डबल इवेंट में रजत पदक जीता ,जो इस इवेंट में चीन का सब से अच्छा रिकार्ड है ।रूसी खिलाडी इशछिंको व रोमाशना की जोडी ने स्वर्ण पदक जीता ।

कुल 12 जोडियां वाटर बैले की डबल इवेंट की फाइनल में पहुंचीं ।क्वालिफाईंग दौर में चीनी जोडी दूसरे स्थान पर रही।हुआंग शुए चेन और ल्यू ओ इस अप्रैल से साथ-साथ अभ्यास कर रही हैं।लेकिन जोडी बनने के सिर्फ दो हफ्ते के बाद उन्होंने चीनी ओपन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया ।चीनी ओपन के बाद उन्होंने इस विश्व तैराकी चैंपियनशिप की तैयारी शुरू की ।विश्व चैंपयिनशिप में सफलता पाने के लिए जापान से आयी चीनी टीम की मुख्य कोच इमुरा मासायो ने उन के लिए एक नया कार्यक्रम कुंग फू बनाया ।ल्यू ओ ने बताया ,पता नहीं है कि आप लोगों ने यह संगीत पहचाना या नहीं ।यह संयोग है कि हमारा संगीत और क्वांग चाओ एशियाड के उद्घाटन समारोह का संगीत एक ही है ।शुरू में हमारी जापानी कोच ने कहा कि हमारे कार्यक्रम में शक्ति ,उत्साह और जोश होना चाहिए। इस दिशा में हम ने ढूंढनेकी कोशिश की ।विश्व में चीन का कुंग फू सब से अच्छा है ।सो हम ने कार्यक्रम की मुख्य थीम को कुंग फू के साथ जोड दिया ।

क्वालिफाईंग दौर में कुंग फू पहली बार दर्शकों के सामने आया ,जिस ने रेफरी व दर्शकों को चौंका कर उन के दिल जीत लिये ।फाइनल में चीनी युवतियों का प्रदर्शन शानदार रहा ।जब उन का कार्यक्रम पूरा हुआ ,तो स्टेडियम में वाह वाही व तालियों की आवाजें गूंजती रहीं ।स्वर्ण पदक विजेता रूसी खिलाडी इशछिंको ने भी इस विशिष्ट कार्यक्रम की प्रशंसा की ।उन्होंने कहा ,इस से पहले हमें चीनी कुंग फू के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी ।हम ने अवश्य सुना था , लेकिन सिर्फ फिल्मों में ।आज चीनी युवतियों का प्रदर्शन देखकर हमें चीनी कुंग फू के बारे में जीता जागता अनुभव हुआ ।

चीनी युवती हुआंग शुए चेन और ल्यू ओ ने 96.5 अंक से चीनी टीम को एक रजत पदक दिलाया ,जो चीनी वाटर बैले की डबल इवेंट में एक नयी प्रगति है ।इस से पहले चीनी टीम का सब से अच्छा रिकार्ड विश्व तैराकी चैंपियनशिप का कांस्य पदक पाना रहा है ।प्रतियोगिता के बाद ल्यू ओ ने मीडिया को बताया कि हालांकि वे दूसरे स्थान पर रहीं ,पर उन दोनों ने अपना सब से अच्छा प्रदर्शन किया ।उन्होंने कहा ,मेजबान स्थल पर हम दोनों ने अपना सब से अच्छा स्तर दिखाया ।कल हम बहुत थकी थीं ,पर हम ने कल की प्रतियोगिता की वीडियो देखी और संबंधित समस्याओं पर चर्चा की ।आज हमारे प्रदर्शन में कुछ सुधार आया है ।इसलिए रेफरी व दर्शकों ने हमारा उच्च मूल्यांकन किया ।हम कोशश जारी रखेंगे ।

नयी प्रगति के बावजूद चीनी मुख्य कोच इमुरा मासायो की नजर में चीनी टीम का रास्ता लंबा होगा ,क्योंकि शक्तिशाली रूसी टीम के सामने चीनी टीम के लिए स्वर्ण पदक जीतना भारी काम होगा ।उन्होंने कहा ,हम और रूस के बीच बडी खाई मौजूद है ।रूसी टीम भी आगे बढ रही है ।लगभग सभी पहलुओं में हम रूस से पीछे हैं ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040