अफ़गानिस्तान में तैनात नए अमेरिकी राजदूत रयान क्रोकर ने 25 जुलाई को काबुल में कहा कि वे अफ़गानिस्तान से सेना-वापसी की वर्तमान योजना का समर्थन करते हैं।लेकिन उन्होंने चेतावनी दी कि सेना को एकदम अफ़गानिस्तान नहीं छोड़ना चाहिए।
रयान क्रोकर ने उसी दिन औपचारिक रुप से अपना पद संभालना शुरू किया।उन्होंने मीटिया को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि अभी तक अफ़गानिस्तान के 7 क्षेत्रों में सुरक्षा मामले के हस्तांतरण का काम सफलपूर्वक पूरा हो चुका है।
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के द्वारा पिछले महीने घोषित अमरीकी सेना के अफगानिस्तान छोड़ने की योजना के मुताबिक अफ़गान सुरक्षा सेना को सुरक्षा मामला सौंपने का काम 2014 के अंत तक समाप्त होगा।क्रोकर ने कहा कि अफ़गानिस्तान से अपने सभी सैनिक बुलाने के बाद भी अमेरिका अफ़गानिस्तान को मदद देना जारी रखेगा।उन्होंने कहा कि अमरीका की अफ़गानिस्तान में स्थायी सैन्य अडडा बनाने की कोई योजना नहीं है।
मीरा