अफगानिस्तान के सरकारी अधिकारी अशरफ़ घानी अहमदज़ाए ने 24 जुलाई को पंजशीर प्रांत के सुरक्षा मामले के हस्तांतरण के लिए आयोजित एक समारोह में कहा कि अफगानिस्तान सरकार अपनी सुरक्षा क्षमता बढ़ाने में अगले तीन वर्षों में बीस अरब अमेरिकी डॉलर की पूंजी और शस्त्र लगाएगी।पंजशीर प्रांत की सुरक्षा सेना को तीन करोड़ अमेरिकी डॉलर की मदद प्राप्त होगी।
इसके पहले 23 जुलाई को उत्तरी अफगानिस्तान के बाल्ख प्रांत की राजधानी मज़ार-ए-शरीफ़ में हुए सुरक्षा मामला-हस्तांतरण समारोह में इस प्रांत के राज्यपाल अत्ता मोहम्मद नूर ने भी कहा था कि अफगान सेना को प्रभावी ढंग से सुरक्षा काम अच्छी तरह करने की गारंटी उपलब्ध कराने के लिए यह जरूरी है कि अफगानिस्तान में वायु सेना को अधिक सामोसामान देने जैसे कदम उठाकर सैन्य शक्तियों को मजबूत बनाया जाए।
(नैना)