चीन के शांगहाई रेवले ब्यूरो के हांगचो-कार्यालय ने 25 तारीख को जानकारी दी कि 23 तारीख को चच्यांग प्रांत के वनचो शहर में जिस रेलवे पर गंभीर दुर्घटना हुई थी,उसपर ट्रनों का परिचालन मोटे तौर पर बहाल हो गया है।हांगचो से दक्षिणी वनचो और अन्य क्षेत्रों तक चलने वाली 4 रेलगाड़ियों को छोड़ बाकी सभी ट्रनों ने अपना काम फिर से शुरू किया है।
इसके साथ पेइचिंग,शांगहाई और नानचिंग आदि शहरों के 13 चिकित्सकों से गठित एक राष्ट्रीय विशेषज्ञ-दल भी 24 तारीख के तीसरे पहर वनचो पहुंचा और घायलों के इलाज में निर्देशन का काम कर रहे हैं।
अभी दुर्घटना में घायल हुए लोगों को वनचा शहर के भीतर दसेक अस्पतालों में भर्ती कराया जा चुका है।आसपास के इलाकों से अनेक रक्त-केंद्रों ने आपात रक्त-आपूर्ति के लिए 1 लाख मिलिलीटर रक्त बटोकर उसे वनचो तक पहुंचाया है।
उधर चीन के राष्ट्राध्यक्ष हू चिंगथाओ और प्रधान मंत्री वन चापाओ ने अहम आदेश देकर मांग की कि संबंधित विभाग और स्थानीय संस्थाएँ पीड़ितों की जान बचाने के काम को पर्वोपरि स्थान पर रखें और दुर्घटना के कारणों का साफ तौर पर पता लगाएं तथा अनुवर्ती काम को बखूबी अंजाम दें।
चीनी रेलवे मंत्रालय ने 24 तारीख को इस रेल-दुर्घटना के लिए क्षमा मांगी और कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच व विश्लेष चल रहा है।मंत्रालय ने यह भी मांग की है कि विभिन्न क्षेत्रों की रेल-संस्थाएं हाई स्पीड रेलवे की सुरक्षा में मौजूद समस्याओं को दूर करने और सुरक्षा के स्तर को उन्नत करने की कोशिश करें।
चीनी यातायात मंत्री ली शंग-लिंग ने रविवार 24 तारीख को इधर की एक अवधि में हुई कई यातायात-घटनाओँ की चर्चा करते हुए कहा कि समूचे देश के यातायात विभागों को वैचारिक समझ,सुरक्षा की जिम्मेदारी,कानून-कायदे,
सुरक्षा के प्रबंधन और समायोजन व सुधार जैसे 5 पहलुओं पर जोर देना चाहिए,संबंधित परीक्षण को सख्त बनाना चाहिए और जिम्मेदारी के लिए जवाबतलब करना चाहिए।