भारतीय समाचार पत्र दैनिक जागरण के बेवसाईट की 24 तारीख की रिपोर्ट के अनुसार विदेशी बाजारों में निवेशकों का भारी मात्रा में सोना और चाँदी खरीदने के कारण भारतीय बाजार में सोने और चाँदी के दामों में भारी उछाल आया है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम में प्रति ओंश 1601.5 अमरिकी डॉलर की बढ़ोतरी हुई है जबकि चाँदी के दाम में प्रति ओंश 40.12 अमरिकी डॉलर की बढ़ोतरी हुई है।इसके कारण भारतीय बाजार में भी प्रति ग्राम सोने और प्रति हजार ग्राम चाँदी के दामों में क्रमशः 26 रूपये और 600 रूपये की बढ़ोतरी हुई है। वर्तमान में सोने का दाम प्रति ग्राम 2342 रूपया हो गया है और प्रति हजार ग्राम चांदी का दाम 59000 रूपया हो गया है।