Web  hindi.cri.cn
आसियान के विदेश मंत्रियों से मुलाकात की यांग च्येछी ने
2011-07-22 08:29:55

चीनी विदेश मंत्री यांग च्येछी ने 21 जुलाई को इंडोनेशिया के बाली द्वीप में आयोजित हो रही आसियान क्षेत्रीय मंच के विदेश मंत्री सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने आसियान के वर्तमान अध्यक्ष देश इंडोनेशिया के विदेश मंत्री मार्टी नाटालेगावा, लाओस के उपप्रधानमंत्री व विदेश मंत्री टोंगलॉन सिसौलिथ, म्यांमार के विदेश मंत्री वुन्ना मौंग ल्विन, आसियान के महासचिव सुरिन पिट्सुवान और कोरिया गणराज्य के विदेश मंत्री किम सुंगह्वान से मुलाकात की।

इंडोनेशियाई विदेश मंत्री मार्टी नाटालेगावा से मुलाकात के दौरान यांग च्येछी ने कहा कि चीन इडोनेशिया संबंधों के विकास का रुझान बना हुआ है। दोनों देशों को नेताओं द्वारा संपन्न द्विपक्षीय संबंधों की मज़बूती से जुड़ी सहमति का कार्यान्वयन कर विभिन्न क्षेत्रों में वास्तविक सहयोग आगे बढ़ाना चाहिए। चीन व आसियान ने《दक्षिण चीन सागर में संबंधित देशों की कार्रवाई घोषणा पत्र》के कार्यान्वयन पर सहमति हासिल की, यह सकारात्मक संकेत है। भविष्य में दक्षिण चीन सागर सवाल पर ज्यादा वस्तुगत सहयोग बढ़ाया जाना चाहिए।

आसियान के महासचिव सुरिन पिट्सुवान से मुलाकात के दौरान यांग च्येछी ने घोषणा पत्र के कार्यान्वयन से संबंधित मार्गदर्शन का उच्च मूल्यांकन करते हुए कहा कि यह दोनों पक्षों के बीच पारस्परिक विश्वास की मज़बूती के लिए लाभदायक होगा। वहीं पिट्सुवान ने सहमति का ऐतिहासिक महत्व बताते हुए कहा कि इससे द्विपक्षीय संबंधों के विकास में नई जीवन शक्ति का संचार होगा।

यांग च्येछी ने कोरिया गणराज्य के विदेश मंत्री किम सुंग ह्वान से मुलाकात की, दोनों पक्ष विभिन्न क्षेत्रों में चीन-कोरिया गणराज्य संबंध में प्राप्त उपलब्धियों के प्रति संतुष्ट हैं और द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी मज़बूत करने को कहा। उन्होंने कोरियाई प्रायद्वीप स्थिति को लेकर वार्ता के महत्व को बल दिया और आशा जतायी कि विभिन्न पक्ष प्रायद्वीप की शांति व स्थिरता को बनाए रखने की समान कोशिश करेंगे। यांग च्येछी ने कहा कि छह पक्षीय वार्ता और जनवादी कोरिया व कोरिया गणराज्य की वार्ता एक दूसरे का पूर्रक है। कोरिया गणराज्य ने कोरियाई प्रायद्वीप की शांति व स्थिरता के लिए चीन द्वारा की गई कोशिशों का आभार व्यक्त किया।

(नैना)

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040