अमेरिकी सेना अफ़गानिस्तान में तैनात अमेरिकी टुकड़ी के लिए साज-सामान आपूर्ति के रास्ते पुनः सोचविचार कर रही है, ताकि पाकिस्तान से संबंध बिगड़ते के बाद आपूर्ति के कार्य में कोई बाधा न पहुंचे।
राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा नियुक्त अमेरिकी वायु सेना के परिवहन नियंत्रण विभाग के जनरल विलियम फ्रेज़र ने 21 जुलाई को कहा कि अफ़गानिस्तान में अमेरिकी सेना की आपूर्ति के लिए 35 प्रतिशत का साज-सामान पाकिस्तान के रास्ते से होता है। बाकी आपूर्ति अफ़गानिस्तान के उत्तर में स्थित देशों से एवं हवाई परिवहन से होता है। यदि पाकिस्तान परिवहन रास्ते को बंद कर देता है तो अफ़गानिस्तान में तैनात अमेरिकी सेना को आपूर्ति की समस्या का सामना करना पड़ेगा।
फ़्रेजर ने यह भी कहा कि अगर पाकिस्तान परिवहन रास्ते को बंद करता है, तो अमेरिकी सेना इस से पैदा असर को कम करने के लिए कदम उठाएगी। परिवहन नियंत्रण विभाग बदरगाह इस्तेमाल अधिकार की प्राप्ति के लिए खाड़ी क्षेत्र के देशों के साथ परामर्श कर रहा है, ताकि आपूर्ति साज सामान को जहाज़ों के जरिए बंदरगाह पहुंचकर हवाई रास्ते से अफ़गानिस्तान में भेजे जा सके।
गौरतलब है कि पाकिस्तान अफ़गान में तैनात अमेरिकी सेना की आपूर्ति का महत्वपूर्ण ट्रांसफर स्टेशन है। लेकिन हाल में दोनों देशों के संबंधों में खटास हुई है, अमेरिका ने पाकिस्तान को लगभग अस्सी करोड़ डॉलर की सैन्य सहायता बंद करने का फैसला किया। हर साल अमेरिका पाकिस्तान को करीब 2 अरब अमेरिकी डॉलर की सैन्य मदद देता है।
(मीरा)