जर्मनी की सेना 23 जुलाई को अफगानिस्तान के चौथे बड़े शहर मजार-ए-शरीफ का नियंत्रण अधिकार अफ़गान सरकार को सौंप देगी। जर्मनी ए आर डी टीवी के मुताबिक जर्मनी के विदंश मंत्री गुईदो वेस्टरवेल्ले ने 21 जुलाई को अफगानिस्तान पहुंचकर अफगान विदेश मंत्री से वार्ता की।
इस वर्ष 22 मार्च को अफगान राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने राष्ट्रीय सुरक्षा बल के अफगानिस्तान स्थित नाटो सेना से घरेलू सुरक्षा मामले सौपने की घोषणा की। रक्षा मामलों के हस्तांतरण की योजना के मुताबि नाटो के अफगानिस्तान से सुरक्षा मामलों के हस्तांतरण का काम वर्ष 2014 के अंत से पहले पूरा किया जाएगा।
वार्ता के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में वेस्टरवेल्ले ने कहा वर्ष 2014 में सेना हटाने के बाद भी अफगानिस्तान अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से सहायता हासिल करता रहेगा। लेकिन उन्होंने जर्मनी की सेना हटाने की योजना के बारे में कुछ नहीं बताया।
(अंजली)