पाकिस्तान की नई विदेश मंत्री हिना रब्बानी खर 27 जुलाई को नई दिल्ली की यात्रा के दौरान विदेश मंत्री एस.एम कृष्णा से वार्ता करेंगी। भारतीय विदेश मंत्रालय ने 21 जुलाई को इसका ऐलान किया।
बयान में कहा गया है कि कृष्णा के आमंत्रण पर खर 27 जुलाई को दिल्ली जाएंगी और कश्मीर मुद्दे से संबंधित विश्वास बहाली के उपाय, आतंक विरोधी व क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति आदि पर भारतीय पक्ष से बातचीत करेंगी। विदेश मंत्री स्तरीय वार्ता से पहले दोनों देशों के विदेश सचिव 26 जुलाई को कई समस्याओं पर विचार-विमर्श करेंगे।
भारत का कहना है कि वार्ता में कश्मीर से संबंधित ठोस मुद्दों पर चर्चा की जाएगी, जिसमें भारत अधीकृत कश्मीर के कारगिल और पाक अधीकृत स्करदू के बीच, श्रीनगर और मुज़फ़्फरबाद के बीच बस सेवा को विस्तार करना तथा सीमा व्यापार खुलने के समय बढ़ाना आदि शामिल है।
भारतीय मीडिया के मुताबिक, खर द्वारा पद संभालने के बाद कृष्णा ने बधाई पत्र भेजकर उनसे सीधी वार्ता की उम्मीद जताई। खासकर मुंबई विस्फोटों के बाद विदेश मंत्री स्तरीय वार्ता दोनों पक्षों को अपना रुख रखने और आपसी समझ बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण होगी।
(अंजली)