दोस्तो , चीनी उद्योग व सूचनाकरण मंत्रालय ने 21 जुलाई को पेइचिंग में हुई न्यूज ब्रीफिंग 2011 के पूर्वार्द्ध में चीनी उद्योग व दूर संचार की स्थिति से अवगत कराया । आंकड़ों से पता चला है कि चालू वर्ष के पूर्वार्द्ध में चीनी उद्योग व दूर संचार की स्थित स्थिर बरकरार रही है , बड़े आकार वाले औद्योगिक उपक्रमों का जोड़ा मूल्य गत वर्ष की समान अवधि से 14 प्रतिशत से अधिक हो गया है ।
चालू वर्ष में चीन सरकार द्वारा समग्र नियंत्रण नीति लागू किये जाने से प्रारम्भिक परिणाम प्रकाश में आये हैं , राष्ट्रीय अर्थतंत्र में सतत तेज विकास की बेहतरीन प्रवृति बनी रही है और औद्योगिक अर्थतंत्र फिर भी सतत व काफी तेज रफ्तार से बढ़ता गया है । औद्योगिक उत्पादन में काफी तेज वृद्धि , मुनाफे में सुधार और ढांचे के समायोजन की उम्दा स्थिति नजर आयी है । चीनी दूरसंचार व्यवसाय का विकास भी स्थिर रहा है , गत जनवरी से जून तक समूचे देश में कुल दूरसंचार व्यवसाय में इजाफा गत वर्ष की समान अवधि से 15 प्रतिशत से अधिर बढ़ गया , सोफ्टवेयर उद्योग की आय भी गत वर्ष की समान अवधि से करीब तीस प्रतिशत बढ़ गयी ।
चालू वर्ष के पूर्वार्द्ध की आम स्थिति से मालूम हुआ है कि चीनी आर्थिक विकास की आम स्थिति अच्छी है , पूंजी निवेश , उपभोग और निर्यात में सामान्य वृद्धि बनी हुई है । अनुमान लगाया जा सकता है कि चालू वर्ष के उत्तरार्द्ध में चीनी औद्योगिक उत्पादन और आर्थिक वृद्धि में बेहतरीन उम्दा स्थिति बरकरार रहेगी । लेकिन उत्तरार्द्ध में आर्थिक विकास के सामने मौजूद बाहरी व अंदरुनी पर्यावरण फिर भी और जटिल , अस्थिर तथा अनिश्चित बना रहेगा ।
चीनी उद्योग व सूचनाकरण मंत्रालय के जनरल डिजाइनर चू हुंग रन ने इस का विश्लेषण करते हुए कहा विश्व आर्थिक पुनरुत्थान की गति धीमी पड़ी है , प्रमुख ऊर्जा संसाधनों व कच्चे मालों के ऊंचे दामों में उतार चढाव बना रहा है , उत्पादन सामग्री का अभाव रहा है , उपक्रमों के सामने पूंजी जुटाने व मजदूरी में वृद्धि जैसी कठिनाइयां खड़ी हुई हैं , खासकर छोटे व लघु आकार वाले कारोबारों के लिये और भी कठिन है । कुछ प्रेरणादायक नीतियों की वापसी और बाजार में हुए परिवर्तन से कुछ व्यवसाय और उपक्रम भिन्न भिन्न हद तक प्रभावित हुए हैं । इसलिये चालू वर्ष के उत्तरार्द्ध में आम समग्र रुझान के लिये समग्र नीति की निरंतरता और स्थिरता बनाये रखना जरूरी है ।
रिपोर्ट के अनुसार चालू वर्ष की पूर्वार्द्ध में समूचे देश में दूर संचार की आय में दस प्रतिशत से अधिक बढ़ गयी है , विश्व वितीय संकट के आंकड़ों से पता चला है कि दूर संचार की आय में वृद्धि पहली बार जी डी पी की वृद्धि दर से पार कर गयी है । इस की चर्चा में चीनी उद्योग व सूचनाकरण मंत्रालय के विकास विभाग के डायरेक्टर चांग फूंग ने कहा आय में वृद्धि होने से सूचना व संचार का उपभोग करने की नागरिकों की मंशा और मजबूत हो गयी है और व्यवसाइयों में तेज वृद्धि भी हुई है । सूचना नेट के बुनियादी संस्थानों की गुणवत्ता की उन्नति के चलते नेट के आधारभूत संस्थापनों की क्षमता भी बढ़ गयी है , जिस से कुछ नयी सेवाओं , नये आवेदनों व नये व्यवसाइयों के लिये आधारभूत गारंटी प्रदान की गय़ी है । बहुदेशीय सूचना सेवाओं में तेज सुधार और व्यवसायों में तेज वृद्धि के लिये नयी विकास गुंजाइश तैयार भी हो गयी है । चालू वर्ष के पूर्वार्द्ध में मोबाइल फोन ग्राहकों की संख्या और इंटरनेट केबल ग्राहकों की संख्या क्रमशः 6 करोड़ 15 लाख 40 हजार और एक करोड़ 54 लाख 80 हजार से अधिक बढ़ गयी है , ग्राहकों की संख्या में वृद्धि होने से दूर संचार व्यवसाय में तेज इजाफा भी हो गया है , जिस से व्यवसायिक विकास भी तेज रफ्तार से बढ़ता गया है ।