हिना रब्बानी खार पाकिस्तान की पहली महिला विदेश मंत्री बन गयी हैं। राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी ने उन्हें इस पद पर नियुक्त किया। पाक विदेश मंत्रालय की ओर से 19 जुलाई को जारी बयान में इसकी पुष्टि की गयी है।
बयान के मुताबिक हिना इस सप्ताह अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ इंडोनेशिया में आसियान क्षेत्रीय मंच में भाग लेंगी और इसके बाद भारत जाकर विदेश मंत्री एसएम कृष्णा के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगी।
गौरतलब है कि 34 वर्षीय हिना पाकिस्तान की सबसे कम उम्र की विदेश मंत्री भी हैं। पिछले फरवरी में पाक मंत्रिमंडल का पुनर्गठन हुआ। पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के जाने के बाद हिना उप विदेश मंत्री बनी। इससे पहले वे उप वित्त व आर्थिक मामलों की मंत्री भी रह चुकी हैं।
(ललिता)