चीनी उप राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 19 जुलाई को प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर ल्हासा तैनात जन मुक्ति सेना व पुलिस अधिकारियों से भेंट की।
इस मौके पर शी चिनफिंग ने कहा कि 60 सालों में यह साबित हुआ है कि तिब्बत में तैनात जन मुक्ति सेना वीरों की सेना है, जिस पर चीनी कम्युनिस्ट पार्टी और जनता निर्भर कर सकती है। सशस्त्र पुलिस बल और राजनीतिक व कानूनी पुलिस अधिकारी भी विश्वासपात्र हैं।
शी चिनफिंग ने ज़ोर देते हुए कहा कि तिब्बत का कार्य सीपीसी व देश के कार्यों में अहम रणनीतिक स्थान है। तिब्बत की स्थिरता व सुरक्षा देश की स्थिरता व सुरक्षा से जुड़ी हुई है। तिब्बत तैनात सेना व पुलिस अधिकारियों को जागरूक रहते हुए अलगाववाद व आतंकवाद विरोधी युद्ध का अध्ययन कर अपनी कुशलता बढ़ानी चाहिए, साथ ही सेना, पुलिस और जनता के बीच संबंध मज़बूत करके नए समाजवादी तिब्बत के निर्माण में ज़्यादा योगदान करना चाहिए।
इनके अलावा शी चिनफिंग ने तिब्बत में तैनात सेना व पुलिस को एक तख्ती भी दी जिस पर चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिनथाओ ने तिब्बत की शांतिपूर्ण मुक्ति की 60वीं वर्षगांठ पर बधाई संदेश लिखा है। इसके बाद उन सभी ने एक साथ फोटो खिंचवाए।
(दिनेश)