2012 लंदन ऑलंपिक के उद्घाटन में एक साल बाकी है ।लंदन ऑलंपिक आयोजन समिति के अध्यक्ष सेबास्टियन कोए ने हाल ही में हमारे संवाददताता के साथ हुई बातचीत में कहा कि अब लंदन ऑलंपिक की तैयारी का काम सुचारू रूप से चल रह है।
लंदन ऑलंपिक की तैयारी की जांच के लिए गठित आयोजन समिति ने इस जून से सिलसिलेवार परीक्षात्मक प्रतियोगिताएं आयोजित कीं ।चार से 6 जून तक लंदन के ग्रीनविच पार्क में हुई घुडसवारी प्रतियोगिता उन में से एक है। सेबास्टियन कोए ने स्थल पर पहले दिन की घुडसवारी प्रतियोगिता देखी और संतोष प्रकट किया। उन्होंने कहा, यह हमारी प्रथम परीक्षात्मक प्रतियोगिता नहीं है ।अवश्य यह घुडसवारी की परीक्षात्मक प्रतियोगिता का पहला दिन है । इस से पहले हम ने मैराथन समेत कुछ परीक्षात्मक प्रतियोगिताएं आयोजित की हैं । हमारे लिए यह एक अहम वक्त है ।क्योंकि घुडसवारी की प्रतियोगिता बहुत जटिल है। प्रतियोगिता के गठन में सभी ब्योरों पर ध्यान दिया जाना चाहिए ।हमारी प्रबंधन टीम के सदस्यों को देखा जाए तो वे ये सब जानते हैं और पूरी कोशिश कर रहे हैं । खिलाडियों ने मुझे बताया कि वे ऑलंपिक की प्रतियोगिता में कोई व्यवधान नहीं देखना चाहते ।इस के लिए आप को ऑलंपिक से पहले कई अभ्यासों के जरिये संभावित अड़चनों व कठिनाईयों को दूर करने की पूरी कोशिश करनी चाहिए। परीक्षात्मक प्रतियोगिता तो हमारा अभ्यास है ।
सेबास्टियन कोए ने कहा कि समग्र स्थिति से देखा जाए तो वर्ष 2012 ऑलंपिक व पैरा ऑलंपिक की तैयारियां सुचारू रूप से चल रही हैं ।उन्होंने कहा ,तैयारी का काम अच्छी तरह चल रहा है । वर्तमान में सारे काम सही दिशा में आगे बढ़ाने को सुनिश्चित करना है । हम निरंतर परीक्षा करेंगे । यह बहुत महत्वपूर्ण है । इस से हमारे खिलाडियों को लाभ मिलेगा । हम उन को एक वातावरण प्रदान करेंगे और वे उच्च स्तरीय स्पर्द्धा करेंगे।
सेबास्टियन कोए के विचार में सिलसिलेवार परीक्षात्मक मैचों के आयोजन से ऑलंपिक मेजबान लंदन शहर के माहौल में रौनक आएगी और आम आदमी ऑलंपिक के बारे में अधिक जानकारी हासिल कर सकेगा और उन की प्रतीक्षा भी बढ जाएगी । उन्होंने कहा ,उत्साह बढाने की दृष्टि से भी यह लाभदायक होगा।लोग देख सकते हैं कि प्रतियोगिता एक बहुत अच्छे मैदान में हो रही है।विश्व के अन्य क्षेत्रों में इतना अच्छा घुडसवारी मैदान देखने को नहीं मिलता ।यहां लंदन का पूरा दृश्य दिखायी देता है औऱ पहाड के ऊपर ग्रीनविच भूगोल केंद्र भी है।
लंदन आयोजन समिति ने इस से पहले फैसला किया कि अगली मई से ब्रिटेन में ऑलंपिक मशाल रिले की गतिविधि आयोजित होगी ।सेबास्टियन कोए ने इस के बारे में चर्चा करते हुए कहा ,हम ने तय किया है कि मशाल 74 शहरों व कस्बों से गुजरेगी और मशाल रात को जहां रुकेगी वहां कार्यक्रम मनाया जाएगा ।मशाल रिले मार्ग के ब्योरों के बारे में कुछ चीजें तय करनी हैं ।कुल 8000 मशाल धारक होंगे और रिले की लंबाई 8000 मील होगी और यह गतिविधि कुल 70 दिन चलेगी।यह ऑलंपिक को लोगों के घर के द्वार तक ले जाने का सब से अच्छा तरीका है ।अब हमारे पास बहुत स्वयंसेवक हैं जिन का चुनाव किया गया है ।कुछ लोगों ने इस के लिए एक साल तक सक्रिय अभ्यास भी कर लिया है ।हमारी तैयारी की आम स्थिति अच्छी है।