अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने 18 जुलाई को नई दिल्ली पहुंचकर भारत की तीन दिवसीय यात्रा शुरू की। इस दौरान हिलेरी दूसरी भारत-अमेरिका रणनीतिक वार्ता में भाग लेंगी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत अन्य नेताओं के साथ भारत-अमेरिका संबंधों आदि सिलसिलेवार मुद्दों पर चर्चा भी करेंगी।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विष्णु प्रकाश ने इससे पहले आयोजित पत्रकार सम्मेलन में कहा कि हिलेरी 19 जुलाई को भारतीय विदेश मंत्री एस.एम.कृष्णा के साथ दूसरी भारत-अमेरिका सामरिक वार्ता की अध्यक्षता करेंगी। दोनों पक्षों के प्रतिनिधिमंडल अफ़गानिस्तान व पाकिस्तान की स्थितियों, दक्षिण एशिया में सुरक्षा व आतंकवाद विरोधी सहयोग, नागरिक परमाणु ऊर्जा सहयोग आदि मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा हिलेरी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिव शंकर मेनन आदि से मुलाकात भी करेंगी।
प्रकाश ने बताया कि मुंबई में बम विस्फोट के चलते हिलेरी की इस यात्रा के दौरान आतंकवाद विरोधी सहयोग व क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति के मसले को चर्चा में प्राथमिकता दी जाएगी। भारत-अमेरिका वार्ता की व्यवस्था दोनों देशों के संबंधों को उच्च स्तर पर पहुंचाएगी।
हिलेरी 20 जुलाई को दक्षिण भारत के चेन्नई जाएंगी। वहां वे भारत में अमेरिकी उद्यमों के प्रतिनिधियों से मिलने के बाद भारत की यात्रा समाप्त करेंगी।
(नीलम)