तिब्बत की शांतिपूर्ण मुक्ति के 60 वर्षों में उपलब्धियों की प्रदर्शनी 18 जुलाई को ल्हासा में शुरू हुई। चीनी उप राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने रिबन काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के अध्यक्ष पाइ मा छ्ही लिन ने इस प्रदर्शनी की अध्यक्षता की और तिब्बत की जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति के अध्यक्ष छियांगबा पुंछोग ने भाषण दिया। इसके बाद चीनी उप राष्ट्राध्यक्ष, केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल के छह उपाध्यक्षों और तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के नेताओं ने रिबन काटकर प्रदर्शनी का उद्घान किया। इसके बाद शी चिनफिंग व केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने इस प्रदर्शनी का दौरा किया।
तिब्बत की जन प्रतिनिधि सभा की प्रतिनिधि सुश्री स च्हू ने कहा कि प्रदर्शनी देखकर उन्हें खुशी है कि तिब्बत का कायापलट हुआ। उन्होंने तिब्बत के तकनीकी उद्योग पर बहुत ध्यान दिया। उन्होंने कहा कि इधर के सालों में केंद्रीय सरकार ने तिब्बत के तकनीकी उद्योग में बहुत निवेश किया। तिब्बत के तकनीकी उद्योग में बड़ा विकास हुआ है।
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के वाणिज्य विभाग के स्थायी सचिव स्वु लांग तुओ ची ने कहा कि तिब्बत की जनता का खुशहाल जीवन व सुधार देखकर उन्हें बहुत खुशी है।
(मीनू)