भारत के वित्तीय सेंटर मुंबई में 13 जुलाई की रात हुए बम धमाकों से 19 लोगों की मौत हो गई और 130 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। भारतीय सुरक्षा एजेंसियां देश के विभिन्न राज्यों में संदिग्धों से लगातार पूछताछ कर रही हैं। लेकिन अब तक विस्फोट में शामिल आरोपियों के स्केच जारी नहीं किए गए हैं।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक भारतीय सुरक्षा एजेंसी व आतंकवाद विरोधी पुलिस बल ने संयुक्त रूप से हिरासत में रखे गए संदिग्ध आतंकियों से पूछताछ की और पहले सूची में शामिल कुछ संदिग्धों के घर पर छापा मारकर कई व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया। लेकिन केंद्र सरकार ने स्वीकार किया कि अब तक हमलावरों की पहचान के लिए पुख्ता सबूत नहीं मिल पाए हैं। भारतीय सुरक्षा एजेंसी अमेरिकी सुरक्षा कर्मियों से मदद मांगने पर विचार कर रही है।
अब तक सुरक्षा एजेंसी का ध्यान इंडियन मुजाहिदीन और उसकी शाखा इस्लामी छात्र आंदोलन पर केंद्रित है। वहीं पुलिस ने मुंबई के अंडरवर्ल्ड के भी धमाकों में शामिल होने की संभावना को खारिज नहीं किया है।
(नीलम)