उप चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग के नेतृत्व वाले एक केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल ने 17 जुलाई को ल्हासा पहुंचकर तिब्बत की शांतिपूर्ण मुक्ति की 60 वर्षगांठ के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया।
ल्हासा में केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल का ज़ोरदार स्वागत किया गया। विभिन्न जातियों के लोगों ने जातीय पोशाक पहनकर गायन और नृत्य के ज़रिए खुशी जतायी। शी चिनफिंग आदि लोगों के कार से उतरते ही उन पर फूल बरसाए गए। शी चिनफिंग ने सफेद हाता पहनकर लोगों से हाथ मिलाया और उन्हें अभिवादन किया।
उसी दिन दोपहर बाद केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल ने ल्हासा से हवाई अड्डे तक के हाईवे के उद्घाटन-समारोह में भी भाग लिया।
केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल 17 जुलाई की सुबह पेइचिंग से ल्हासा पहुंचा और तिब्बत की शांतिपूर्ण मुक्ति की 60 वर्षगांठ के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। प्रतिनिधिमंडल में 59 लोग शामिल हैं और सदस्यों में केंद्रीय व राष्ट्रीय एजेंसियों के अधिकारी व तिब्बत राहत से संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल हैं।
(मीनू)