भारतीय सुरक्षा विभाग ने घटनास्थल के निगरानी वीडियो का विश्लेषण करने से 13 जुलाई को हुए मुंबई विस्फोट के संदिग्धों का सुराग हासिल किया। भारतीय गृह महासचिव आर.के. सिंह ने 15 जुलाई को मीडिया को यह जानकारी दी।
सिंह के मुताबिक वर्तमान में सुरक्षा कर्मी ऑपेरा हॉल के पास सीसीटीवी कैमरे द्वारा खींचे वीडियो का विश्लेषण कर रहे हैं। वीडियो में जो लोग मुंबई वाले नहीं हैं, उन सबकी जांच की जाएगी। अब आतंकियों द्वारा इस्तेमाल किए गए मोटर साइकिल का मालिक निश्चित हो गया है। इस मोटर साइकिल में बम लगाकर बाजार में विस्फोटक किया गया।
पुलिस और खुफिया एजेंसी कई संदिग्धों की पूछताछ कर रही हैं। इन संदिग्धों में भारतीय जिहाद संगठन के दो सदस्य शामिल हैं। वर्तमान में पुलिस इस संगठन से संपर्क रखने वालों की जांच कर रही है और खुफिया एजेंसी विस्फोट से पहले हासिल ईमेल का विश्लेषण कर रही है।
भारतीय गृह मंत्रालय के मुताबिक अभी तक विस्फोट में कुल 18 लोगों की मौत हो चुकी और 1 सौ 30 से अधिक घायल हुए।
भारतीय मीडिया का मानना है कि हमलावर भारतीय जिहाद संगठन के सदस्य हो सकते हैं, क्योंकि यह संगठन अकसर 13 या 26 तारीख पर हमले करते हैं।
(दिनेश)